रिश्वत लेते पकड़े गए SDM और उसके सहयोगी नगर सैनिक
बेमेतरा। एंटी करप्शन ब्यूरो ACB ने एनओसी के लिए रिश्वत मांगने वाले SDM और एसके सहयोगी नगर सैनिक को गिरफ्तार किया है। एक दिव्यांग युवक ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी की थी। आज गुरुवार को बेमेतरा के एसडीएम को घूस लेते गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार देवकर के दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल एसीबी में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आरोपी एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी ने इसके लिए 1 लाख रुपये घूस की डिमांड की।
एसडीएम द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दिव्यांग युवक ने एसीबी में की। एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और फिर एसडीएम को 20 हजार रिश्वत देने पर सहमत किया। 10 हजार रुपया एडवांस के रूप में दिया गया। जबकि आज बकाया 10 हजार रुपया देते हुए टेकराम माहेश्वरी, एस.डी.एम., साजा एवं उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है। प्रकरण में उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM