इस धरती में कोई अगर सबसे ज्यादा सम्मान के पात्र हैं तो वो हैं किसान-विधायक ललित चन्द्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने किया धान खरीदी का शुभारंभ 

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत वृत्तकार सेवा सहकारी समिति (धान खरीदी केंद्र) उतई में धान खरीदी का दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर किसानों को गमछा प्रदान कर उनका सम्मान किया। धान तौलने की प्रक्रिया शुरू कर किसानों के योगदान को सराहा और उनकी मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी। इस पहल से किसानों को बेहतर मूल्य और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने किसान भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा आज से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत हमारी सरकार ने आप सभी की सुविधा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अन्नदाता हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं..उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए हमारी सरकार तत्पर है। हमने किसानों से उनके पूरी उपज को खरीदने, खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरतने और तय समय सीमा में भुगतान करने पर विशेष ध्यान दिया है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही राज्य में धान खरीदी की मजबूत व्यवस्था का निर्माण किया और आज सबसे ज्यादा समर्थन मुल्य में धान खरीदने का काम भारतीय जनता पार्टी के सरकार में चल रहा है।21 कुंटल धान 3100 रूपये में खरीदी कर किसान भाइयों के जीवन में खुशियां लाने काम कर रहा है। *हमारे अन्न दाता भगवान के स्वरूप हरे जो  सृष्टि के पालनहार के रूप में समस्त मानव जाति ला भोजन कराते हैं और धरती मां का श्रृंगार करने का काम हमारे किसान भाई बहन ही सही मायने में करते हैं।


आगे चंद्राकर ने कहा मैं भी किसान के बेटा हूं मैं भी किसानी करता हूं आज हमारी सरकार ने  घान का  सबसे ज्यादा मूल्य दे रहा हैं जिसका सीधे लाभ परिवार को मिल रहा है और खेती किसानी करने लोगो का झुकाव आया है।हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना।  जिसके तहत इस बार 27 लाख से अधिक किसानों का धान हमारी सरकार खरीदेगी और भुगतान भी 72 घंटे के अंदर सुनिश्चित करेंगे। प्रथम दिवस पर समर्थन मुल्य पर धान 22 किसानों ने बेचे।  प्रथम टोकन कृष्ण तिवारी पिता सच्चिदानंद तिवारी द्वितीय ,टोकन मोती लाल पिता मंगल दास, कंगलु राम, वेदप्रकाश, चंद्राकर, सेऊक राम साहू, श्याम कुंवर,मीराबाई,नीलमणि चंद्राकर, देवेन्द्र कुमार चंद्राकर, भगवती प्रसाद, पुखेंद्र कुमार,साहू राधेश्याम साहू ,ललित कुमार,योगेश कुमार तेजराम साहू रमाकांत भारती,प्रभादेवी प्रिंस शीतल कुमार भीखम प्रसाद,उगेंद्रकुमार,तुलाराम ,गंगाप्रसाद ने प्रथम दिवस पर समर्थन मुल्य पर धान बेचा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री रोहित साहू उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, महामंत्री सोनू राजपूत, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चंदू देवांगन रूपेश पारख, सतीश चंद्राकर,लक्ष्मीनारायण साहू घनश्याम चंद्राकर विमल कामडे, शीतल, दानेश्वरी देशमुख, रेखा वर्मा पुष्पा रामटेक हरीश यादव खूबी लाल साहू डॉ अनिल साहू चिंटू सिन्हा, वैभव देवांगन, देवेंद्र सिंह राजपूत, समिति प्रबंधक गिरधर सोनी, प्रहलाद साहू, तिलकराम साहू,खोवलाल, गोविंद प्रसाद साहू, जयंत साहू, पुरण लाल साहू, बीसे लाल साहू, आलोक कुमार साहू भीखम शर्मा राम सिंह साहू अरुण सोनी मायाराम सिंह जेठालाल साहू चेतनलाल साहू, डीकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान भाई बहन उपस्थित थे।