गढ़चिरौली में नक्सलियों की बड़ी हार: 1 करोड़ के इनामी सोनू ने 60 साथियों संग किया सरेंडर

गढ़चिरौली में नक्सलियों की बड़ी हार: 1 करोड़ के इनामी सोनू ने 60 साथियों संग किया सरेंडर

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से नक्सल मोर्चे पर अब तक की सबसे बड़ी खबर आई है। भाकपा-माओवादी का कुख्यात नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव, उर्फ भूपति, उर्फ सोनू जिस पर एक करोड़ रुपए का इनाम था, ने आज अपने 60 साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। यह वही सोनू है जो लंबे समय से अबूझमाड़ और महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सल गतिविधियों को नेतृत्व दे रहा था। सालों तक सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बने इस माओवादी नेता ने आखिरकार हथियार डाल दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह आत्मसमर्पण माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका है।