इस्पात भूमि से हुआ हिंदुत्व का शंखनाद, छत्तीसगढ़ बजरंग दल की ऐतिहासिक विजयादशमी शोभायात्रा

इस्पात भूमि से हुआ हिंदुत्व का शंखनाद, छत्तीसगढ़ बजरंग दल की ऐतिहासिक विजयादशमी शोभायात्रा

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में रविवार, 12 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ बजरंग दल द्वारा विजयादशमी के अवसर पर भव्य शस्त्र पूजन और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन हनुमान मंदिर घड़ी चौक सुपेला से प्रारंभ होकर लक्ष्मी बाजार, गदा चौक, इंदिरा चौक, रावणभाठा, काली मंदिर होते हुए पुनः हनुमान मंदिर सुपेला तक संपन्न हुआ।  कार्यक्रम में धार्मिक झांकियों, संगीत मंडलियों, बैंड-बाजे, अखाड़ों, साधु-संतों और सनातनी मातृशक्तियों के साथ हजारों की संख्या में बजरंगी कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरे मार्ग में शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ और कई स्थानों पर पुष्पवर्षा भी की गई।  विशेष बात यह रही कि शहर के मुस्लिम समाज के लोगों ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया और मंच पर उपस्थित प्रांत संयोजक रतन यादव एवं प्रांत सह संयोजक रवि निगम का पुष्पहार से अभिनंदन किया।  

शस्त्र पूजन के पश्चात मंच से प्रांत संयोजक रतन यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “संगठित हिंदू ही देश और धर्म की रक्षा कर सकता है। सेवा, सुरक्षा और संस्कार के मार्ग पर चलकर हम भारत का सुनहरा भविष्य गढ़ सकते हैं।” उन्होंने सभी बजरंगियों को बहन-बेटियों की सुरक्षा और गौसेवा के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया।  प्रांत सह संयोजक रवि निगम ने भी कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण संचालन, अनुशासन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उनके जय श्रीराम के नारों से लौह नगरी का आसमान गूंज उठा। आतिशबाजियों के साथ कार्यक्रम ने दीपावली से पहले ही उत्सव जैसा माहौल बना दिया।  

मातृशक्ति ज्योति शर्मा ने मंच से सभी बजरंगी भाइयों और हिन्दू वीरांगनाओं को आत्मरक्षा और धर्मजागरण के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गौतम जैन, प्रांत सह मंत्री विकास ठाकुर, और प्रांत उपाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने भी मंच से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “हिंदू धर्म की सेवा ही सच्ची सुरक्षा है।”  कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी के बारे में संगठन प्रभारी ईश्वर गुप्ता ने बताया कि “यह आयोजन महीनों की योजना, अधिकारियों की मेहनत और कार्यकर्ताओं की निष्ठा का परिणाम है।” उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और साधुवाद दिया।

 इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रांतीय शीर्ष अधिकारियों के साथ ऋतिक सोनी, अजय सेन, इंद्रजीत गोस्वामी, कमल साव, अनिल बेहरा, पुष्पराज सिंह, अपूर्व सिंह, प्रिंस राजपूत, कौशल यादव, वनील बेहरा, भास्कर राव, हंसराज देशमुख, सूरज साहू, ज्ञानचंद साहू, राजा साहू, कमलेश साहू, अमित राजपूत, विक्रम सिंह, नंदन ओझा, जनार्दन महाराज सहित हजारों की संख्या में बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।