ऑपरेशन सिंदूर, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रोफेसर अली खान
विश्वविद्यालय में लगी है कंडोम वेंडिंग मशीन

हरियाणा। ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की महिला कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार को पुलिस ने प्रोफेसर अली खान को अदालत में पेश किया। पुलिस ने पुलिस ने प्रोफेसर के सात दिन के अतिरिक्त रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी।
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के बैकग्राउंड के बारे में छानबीन करने पर पाया कि आरोपी के पूर्वज पाकिस्तान की एक पार्टी को फंडिंग देते थे। रेनू भाटिया ने कहा कि देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में सोनीपत स्थित एक यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अशोका यूनिवर्सिटी में कंडोम वेंडिंग मशीन होने का सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में सैनेटरी पैड की मशीन होनी चाहिए, लेकिन कंडोम वेंडिंग मशीन लगी होना शर्मनाक है। 17 साल के बच्चे वहां पढ़ते हैं और ऐसी मशीनें गलत संदेश देती हैं। भाटिया ने दावा किया कि उनके पास यूनिवर्सिटी की तरफ से लिखित में दी गई जानकारी है, जिसमें कंडोम मशीन की मौजूदगी की पुष्टि की गई है। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने गर्भपात की गोलियों की मशीन होने से इनकार किया। भाटिया ने इस मामले में यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।