डिजिटल अरेस्ट ठगी का पर्दाफाश: 50 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह ध्वस्त, मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व जिले की शाहीन बाग थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अब तक देशभर में 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र के मुंबई, ओडिसा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत सात राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान एक आरोपी को दुबई भागने की कोशिश करते हुए मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के खिलाफ एनआरआरपी पोर्टल पर 66 शिकायतें दर्ज हैं। सिंडिकेट से जुड़े दो आरोपी पहले से ही डिजिटल धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे थे। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि मामले की शुरुआत 7 दिसंबर 2025 को हुई, जब शाहीन बाग निवासी तनबीर अहमद पुत्र तौफीक अहमद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि अज्ञात लोगों ने खुद को कर्नाटक पुलिस का अधिकारी बताते हुए व्हाट्सएप वीडियो कॉल किया और गंभीर अपराधों में फंसाने की धमकी देकर 99,888 रुपये की ठगी की।

शिकायत के बाद शाहीन बाग थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसीपी सोनू राम, एसआई गर्वित और एसआई अक्षय डागर की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने फाइनेंशियल ट्रेल और टेक्निकल ट्रेल के जरिए नेटवर्क को खंगाला। तकनीकी सर्विलांस और लगातार फील्ड वर्क के जरिए दिल्ली, यूपी, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और ओडिसा से आरोपियों को दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों में दो अकाउंट कंट्रोलर और दो फैसिलिटेटर शामिल हैं, जो पूरे ठगी नेटवर्क को संचालित कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर बड़ी रकम वसूलता था। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य पीड़ितों की पहचान की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण- यूपी निवासी धर्मेंद्र चौहान (34), बड़ा मंदिर, पाकबड़ा, जिला मुरादाबाद, यूपी निवासी सोमवीर सैनी (29), गांव चरथावल, मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी मोहम्मद एहतेशामुल (35), गांव सतासोला, जिला भद्रक, ओडिसा निवासी संतोष (32), केरल निवासी मुहम्मद बुगारी पीपी पुत्र मुहम्मद कोया (32), मुहम्मद शाहिद, केरल निवासी मुहम्मद शाहिद पुत्र सुलेमान (30), सीकर राजस्थान निवासी नितेश (22) पुत्र प्रह्लाद, झुंझुनू राजस्थान निवासी देव उर्फ सोनू (21) पुत्र सुरेश सैनी, इम्तियाज- झुंझुनू राजस्थान निवासी (19) पुत्र तजमुल और महेश्वर पुंटिया उर्फ अजय पुंटिया (24) पुत्र क्षेत्रपाल पुंटिया ओडिसा निवासी

