छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: रिसाली में आज 250 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: रिसाली में आज 250 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के 20 वार्डो में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शनिवार को शुरू हुआ। रिसाली स्थित दशहरा मैदान में महापौर शशि सिन्हा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, सभापति केशव बंछोर व एमआईसी सनीर साहू ने प्रतियोगिता शुरू कराया। 14 अलग विधा के खेलों में 250 से ज्यादा महिला पुरूष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
खेल आरंभ से पहले राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियांे ने पहले प्रतिभागियों का उम्र के आधार पर पंजीयन किया। इसके बाद वर्ग के आधार पर परांपरागत खेल कराया गया। रिसाली निगम के 20 वार्डो में हुए प्रतियोगिता में पिट्टूल, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बिल्लस, फुगड़ी में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं भौंरा, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, बांटी जैसे प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग शामिल हुए। दशहरा मैदान ग्राउण्ड मंे एमआईसी गोविन्द चतुर्वेदी, चन्द्रभान ठाकुर, विलास राव बोरकर, डाॅ सीमा साहू, ब्लाक कांगे्रस के चन्द्रकांत कोरे, एल्डरमेन, संगीता सिंह, अजीत यादव, मो. निजाम आदि उपस्थित थे।

शो मैच से हुई शुरूआत
दशहरा ग्राउण्ड में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत शो मैच से हुआ। रस्सा खींचने एक ओर महापौर की टीम थी। वहीं दूसरे ओर सभापति की टीम थी। 10 मिनट तक चले इस मैच में रेफरी की भूमिका में रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने सभापति की टीम को विजयी घोषित किया।

छुटे हुए वार्डो में रविवार को
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक रिसाली नगर पालिक निगम के 40 वार्डो में होना है। इसकी शुरूआत पुरैना से की गई है। वहीं छुटे वार्डो मंे प्रतियोगिता रविवार व सोमवार को कराया जाएगा।

18 वर्ष से कम उम्र के भी शामिल
पारंपरिक खेल खेलने व्यस्क महिला व पुरूष पंजीयन करा रहे है। वहीं 100 मी. रेस लगाने व लंगड़ी दौड़ के साथ लंबी कूद में बड़ी संख्या मंे 18 वर्ष से कम उम्र वाले स्कूली बच्चों ने पंजीयन कराया है।