साइको किलर महिला गिरफ्तार: सुंदर बच्चियों से नफरत ने चार मासूमों की जान ली, बेटे को भी मार डाला

हरियाणा। पानीपत पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी नफरत में चार मासूमों की हत्या कर दी। आरोपी 27 वर्षीय पूनम, सोनीपत के भावड़ गांव के किसान नवीन की पत्नी है। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह सुंदर दिखने वाली बच्चियों से नफरत करती थी और इसी वजह से उसने अपनी तीन भतीजियों और अपने छोटे बेटे की जान ले ली।

ये खुलासा एक दिसंबर को नौल्था गांव में छह साल की बच्ची विधि के संदिग्ध हालात में मौत की जांच के दौरान हुआ। विधि का शव पानी के टब में मिला था। परिवार ने हत्या की आशंका जताई थी, क्योंकि टब बेहद छोटा था और बच्ची का उसमें डूबना संभव नहीं लग रहा था। विधि, पूनम के जेठ संदीप की बेटी थी। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, पूनम अपने रिश्तेदार सतपाल के बेटे की शादी में शामिल होने नैल्था आई थी। बारात की विदाई के समय वह अचानक गायब हो गई और उसी दौरान विधि भी लापता हो गई। शादी में मौजूद महिलाओं ने बताया कि जब पूनम लौटी, उसकी साड़ी भीगी हुई थी। इससे शक गहरा गया। पोस्टमार्टम में भी हत्या की पुष्टि हुई।

जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूनम ने न सिर्फ विधि की हत्या स्वीकार की, बल्कि बताया कि उसने तीन साल पहले एक और भतीजी को पानी में डुबोकर मारा था। उसी समय उसका तीन साल का बेटा यह सब देख बैठा था। डर के कारण उसने बेटे की भी हत्या कर दी। बाद में उसने एक और भतीजी को भी इसी तरह खत्म किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चौथे केस में हत्या का मामला दर्ज हो चुका है। बाकी तीन मामलों के लिए परिजनों से तहरीर लेने की प्रक्रिया चल रही है। पूनम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे खुद नहीं पता कि सुंदर बच्ची देखकर उसे गुस्सा क्यों आता है। शादी से पहले ऐसा नहीं था। उसकी शादी 2019 में हुई थी। एक साल बाद बेटा पैदा हुआ। वह किसी भी बच्ची को देखकर उसकी तुलना अपने बेटे से करती थी। कोई बच्ची बेटे से ज्यादा सुंदर दिखती तो गुस्सा आता।

