हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद चढ़ाया 10 रुपए, कुछ देर बाद हजारों लेकर चोर मंदिर से हुआ फरार
हरियाणा। रेवाडी जिले में हनुमान मंदिर से चोरी की घटना का एक वीडियो सामने आया है। दान पेटी का ताला तोड़कर 5,000 रुपये लेकर भागने से पहले चोर पूजा करता है और फिर भगवान के चरणों में 10 रुपये का नोट रखता है। धारूहेड़ा कस्बे के मंदिर में हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में वह सबसे पहले हनुमान मंदिर के गर्भगृह में जाते दिख रहा है। जैसे ही भक्त आते हैं और प्रार्थना करते हैं, चोर भी उनके साथ बैठ जाता है और लगभग 10 मिनट तक हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देता है। यहां तक कि वह एक पुजारी की मौजूदगी में भगवान के चरणों में 10 रुपये भी चढ़ाता है। जब गर्भगृह में आसपास कोई नहीं होता है, तो चोर मौका पाकर दान पेटी तोड़ देता है और 5,000 रुपये लेकर भाग जाता है। पुजारी इस बात से अनजान था कि चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि पुजारी ने उस रात मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए और घर चला गया। अगली सुबह जब वह लौटा तो दानपेटी का ताला टूटा हुआ पाया। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो चोर को चोरी करने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करते और भगवान के चरणों में पैसे चढ़ाते हुए देखा गया। पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।