धान खरीदी केन्द्र सुखीपाली में अव्यवस्था उजागर, प्रभारी रविशंकर सेठ निलंबित

महासमुंद। धान खरीदी केन्द्र सुखीपाली में गड़बड़ी और अव्यवस्था सामने आने के बाद खरीदी प्रभारी रविशंकर सेठ को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर विनय लंगेह और जिला प्रशासन की टीम ने अचानक निरीक्षण किया, जिसमें कई कमियां मिलीं।

जांच में पता चला कि केन्द्र में धान की स्टैकिंग ठीक तरीके से नहीं की गई थी। बारदाना बिना टैग के रखा गया था और खरीदी स्थल पर CCTV कैमरा भी नहीं मिला। प्रशासन ने इसे आदेशों का उल्लंघन और गंभीर लापरवाही माना है।

शिकायत और निरीक्षण रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधक रविशंकर सेठ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्रशासन ने साफ कहा है कि खरीदी व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


