पंचायतों में लगे सीसीटीवी चुराने वाले 9 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पंचायतों में लगे सीसीटीवी चुराने वाले 9 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

भिलाई। उतई थाना पुलिस ने ग्राम पंचायतों में लगे सीसीटीवी कैमरे को चुराने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 303(2), 324(4),112 बीएनएस, लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई। 

जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को ग्राम पंचायत कोड़िया के सरपंच कुमार निषाद पिता दिनेश निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 23 नवंबर की रात्रि  अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरा को चोरी कर ले गया है। साथ ही पंचायत भवन के सामने लगे 14 खंभों को भी चोरी का प्रयास करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की। विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर कुछ व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया कि वे लोग अपने साथियों के साथ पंचायत भवन के पास में बैठते थे।

लाइट बंद होने के बाद चोरी करने की योजना बनाकर पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिए। साथ ही पोल खंभों काे भी चोरी का प्रयास किया गया। चोरी किए गए सीसीटीवी कैमरा को पंचायत भवन के पास तालाब पानी में फेंक देना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर सीसीटीवी कैमरा को तालाब से निकाला गया। पीयूष साहू पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 23 वर्ष, नीरज उर्फ पप्पू साहू पिता स्वर्गीय राम सिंह साहू उम्र 21 वर्ष,  लोमेंद्र यादव उर्फ छोटू पिता मेहतर यादव उम्र 25 वर्ष, खिलेंद्र निषाद उर्फ छोटू पिता जागेश्वर निषाद उम्र 20 वर्ष, तुषार यादव उर्फ तेजेश्वर पिता प्रकाश यादव उम्र 21 वर्ष, लोकेश साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 23 वर्ष, राजेंद्र निषाद उर्फ सोनू पिता कुंभकरण निषाद उम्र 25 वर्ष, नरेंद्र यादव पिता गोवर्धन यादव उम्र 24 वर्ष और बहुत साहू पिता रामकृष्ण साहू उम्र 24 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोड़ियां थाना उतई को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर भेजा गया है।