शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

भिलाई। अधीक्षक दुर्ग डॉ.  अभिषेक पल्लव ( भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  संजय कुमार ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर नसर सिद्धकी एवं निरीक्षक ममता अली शर्मा के मार्गदर्शन में शहर में हो रही लगातार मोटर सायकल की चोरी की पर नजर रखी जा रही थी ।इस दौरान टाउन पेट्रोलिंग मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति टंकी मरोदा के पास मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रहा है । सूचना पर संदेही पिन्टू उर्फ जागृत को घेराबंदी का पकडकर पूछताछ किया गया। जो 5 जुलाई को  जे पाकेट मरोदा सेक्टर रिसाली से सुबह 7 बजे हीरो होण्डा स्पेलण्डर क्र० सीजी 07 जेड एल 6872 तथा उसी दिन सुबह 11 बजे कैलाश पान ठेला के पास, यात्री प्रतिक्षालय के सामने हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्र० सीजी 07 एल यु 7797 को चोरी करना कबूल किया ।साथ ही चोरी के मोटर सायकल को 354 ब्लाक रिसाली में छिपाकर रखना बताने पर, आरोपी पिन्टू उर्फ जागृत के कब्जे से उक्त दोनो मोटर सायकल को बरामद किया गया।मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलण्डर क० सीजी 07 जेड एल 6872 की चोरी होने की रिपोर्ट प्रार्थी चन्द्रशेखर चौहान ने अपराध क्रमांक 268/2022 धारा 379 भादवि तथा हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्र० सीजी 07 एल यु 7797 की चोरी होने की रिपोर्ट प्रार्थी घनश्याम साहू ने अपराध क्रमांक 266/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कराया गया था। जिस पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई ममता अली शर्मा, सउनि गंगाराम यादव, प्रआर० सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, अजित यादव, लोकेश दिवाकर, लक्ष्मीनारायण, चितरंजन देवांगन, भागवत यादव का सराहनीय योगदान रहा।नेवई पुलिस ने वाहन चोर के खिलाफ अप0 कमांक नेवई 266/2022 268 / 2022नेवई धारा 379 भादवि 379 भादवि गिरफ्तार आरोपीग पिन्टू उर्फ जागृत पिता स्व लोमन सिंह उम्र 25 साल साकिन बाजार चौक उतई, पानी टंकी के पास वार्ड नंबर 03 थाना उतई जिला दुर्ग व पिन्टू उर्फ जागृत पिता स्व लोमन सिंह उम्र 25 साल साकिन बाजार चौक उतई, पानी टंकी के पास वार्ड नंबर 03 थाना उतई जिला दुर्ग मशरूका जप्त वाहन सीजी 07 एल यु 7797 सीजी 07 जेड एल 6872 को भी जप्त किया