नशीली सीरप बिक्री करते आरोपी चढ़ा मोहन नगर पुलिस के हत्थे

नशीली सीरप बिक्री करते आरोपी चढ़ा मोहन नगर पुलिस के हत्थे

दुर्ग। नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत मोहन नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नशीली सीरप बिक्री करते आरोपी आशीष सिंह को 6 काटून नशीली सिरप के साथ पकड़ा गया है। जब्त सीरप की कीमत करीब 1,12,654 रुपए है।

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक पल्लव (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में  संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं अभिषेक झा ( रा .पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, नसर सिद्धिकी उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 04.10 2022 को प्राप्त मुखबिर से सूचना मिला कि पुराना आमापारा शीतला मंदिर के पास दुर्ग निवासी आशीष सिंह घटना स्थल शीतला मंदिर के पास आमापारा दुर्ग में अपने अधिपत्य के दो सफेद रंग की बोरी के अंदर नशीला सिरप द्रव्य बिक्री कर रहा है। मुखबीर की सूचना मिलने पर तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया जिनके दिशा निर्देशन में तत्काल टीम गठित किया गया जिसमें उप निरीक्षक दुलेश्वर चन्द्रवंशी आरक्षक क्र. 888 ओम प्रकाश देशमुख, आरक्षक क्र. 196 ओंकार चन्द्राकर, आरक्षक क्र. 990 देवेन्द्र राजपूत एवं गावाहों के साथ विवेचना की आवश्यक कीट सामाग्री लेकर मुखबीर के बताये हुए स्थान शासकीय वाहन से रवाना हुए टीम द्वारा स्थान पर पहुँचकर हमराह स्टाफ व गवाहो के घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने अपना नाम आशीष सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह उम्र 27 साल निवासी पुराना आमापारा वार्ड नंबर 13 शीतला मंदिर के पास दुर्ग का रहने वाला बताया। अधिपत्य में रखे सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर नशीला सिरप होना बताया। दोनो प्लास्टिक बोरियों को खोलकर देखने पर 06 भूरे रंग के कार्टून के अंदर Codeine Pheniramine Maleate Syrup Cofson Cd नामक नशीला मादक द्रव्य सिरप प्रत्येक 100 एम.एल. क्षमता वाला कुल 713 नग छोटी प्लास्टिक शीशी कीमती करीब 1,12,654 रूपये का होना पाया गया एवं उक्त नशीली सिरप व आरोपी के कब्जे से नगदी बिक्री रकम 700 रूपये मिला। मौके पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं औषधी निरीक्षक श्री बृजराज सिंह को तलब कर मौके पर संपूर्ण कार्यवाही संपन्न कर आरोपी बरामद नशीली मादक द्रव्य एवं नगदी रकम को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8,22 (ग), 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक के. के. वाजपेयी, उप निरीक्षक दुलेश्वर चन्द्रवंशी, सउनि किरेन्द्र सिंह . आरक्षक क्र. 888 ओम प्रकाश देशमुख, आरक्षक क्र. 196 ओंकार चन्द्राकर एवं आरक्षक क्र. 990 देवेन्द्र राजपूत की विशेष भूमिका रही।