12 से 14 वर्ष के 265 बालक-बालिकाओं को लगी वैक्सीन
भिलाई। नगर निगम क्षेत्र को कोरोनामुक्त बनाने के लिए शहर के कई केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। महापौर नीरज पाल कोरोना से बचाव के लिए जतन कर स्वास्थ्य विभाग को शिविर लगाकर और स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्शीनेशन कराने क्षेत्र की जनता से अपील कर रहे हैं। इस परिणामस्वरूप उनके निर्देश पर कई टीका केंद्रों व स्कूलों में सभी वर्गों को कोविड-19 से बचने वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। आज सुबह महापौर नीरज पाल और आयुक्त प्रकाश सर्वें ने सतविजय ऑडिटोरियम वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहां का जायजा लिया। इस दौरान महापौर व आयुक्त ने वैक्सीन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। वैक्सीन लगवाने पहुंचने वालों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को अधिक टीकाकरण कराने पर जोर दिया। साथ ही महापौर ने कहा कि कोविड-19 से बचाव की सुरक्षित दवा वैक्सीनेशन है। आज पीएचसी जुनवानी खम्हरिया में 33, मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन में 50, उप स्वास्थ्य केंद्र कोसा नगर में 28, शास्त्री हॉस्पीटल सुपेला में 53, पीएचसी वैशाली नगर में 40, कुरूद में 34, छावनी में 87, बैकुंठधाम स्वास्थ्य केंद्र में 80, बापू नगर में 21, खुर्सीपार में 27, सतविजय ऑडिटोरियम सेक्टर 5 में 110, हाउस लीज कार्यालय सेक्टर 32 में 10, शकुंतला विद्यालय रामनगर में 10, मां शारदा स्कूल सेक्टर 9 में 10, माता वैष्णो देवी स्कूल सेक्टर 11 में 5, सरस्वती शिशु मंदिर में 10 लोगों ने वैक्सीन लगवाए। इसी प्रकार 12 से 14 वर्ष के 265 लोगों को मिलाकर आज कुल 839 लोगों को विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों में कोरोना टीके लगाए गए।