सुपेला से शराब दुकान हटाने निकाली मशाल जुलूस
भिलाई। सुपेला चौक से गदा चौक के बीच स्थापित देसी व अंग्रेजी शराब दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने युवा शक्ति संगठन मदन सेन के नेतृत्व में वार्ड वासियों, आम नागरिकों व व्यापारियों द्वारा शनिवार शाम को मशाल जुलूस निकाली गई।
ज्ञात हो की सुपेला चौक से गधा गदा चौक जाने वाली मुख्य मार्ग में शराब दुकान होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अवस्थित बाहन पार्किंग के कारण लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। साथ ही शराबियों की हुड़दंगी, दादा गिरी, सर आपके पैसे के लिए होने वाले चोरी से आम नागरिक सहित उस रास्ते से गुजरने वाले लोग त्रस्त हो चुके हैं। इसके पहले भी लोगों द्वारा कई बार आवेदन सौंपा जा चुका है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन ने बताया कि 2019 से शराब दुकान हटाने के लिए निरंतर ज्ञापन आंदोलन किया जा रहा है। पूर्व में सुपेला शराब दुकान हटाने 4000 लोगों ने हस्ताक्षर किया था, जिसमें लोगों ने स्वयं आगे होकर पंडाल में आकर हस्ताक्षर कर शराब दुकान हटाने की मांग की थी। विदित हो कि युवा शक्ति संगठन द्वारा पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था और शराब दुकानें हटाने की मांग की गई थी मगर प्रशासन ने अभी तक कोई भी पहल नहीं की। युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं वह आम नागरिकों ने देशी अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को हटाने की मांग प्रशासन से की है । अगर जल्दी शराब दुकानों को इस मुख्य मार्ग से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन को चेतावनी भी दी गई है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
मशाल जुलूस के दौरान पारस जंघेल, शंकर लाल देवांगन, रमेश श्रीवास्तव, धनेश्वरी साहू,शारदा गुप्ता, महेश वर्मा, प्रवीण पांडे, रामअवतार जंघेल पार्षद राजेंद्र कुमार अमोल दास साहू जुनैद खान पिंकू तिवारी सुनील कुमार शर्मा नीशु पांडे वीरेंद्र कुमार विजय साहू पारो वर्मा मंडावी बलराम ठाकुर रिंकू तिवारी विजय सिंह नवीन सिंह अमिताभ इंद्रजीत सिंह सुनील गुप्ता सुनील शर्मा करण बंजारे राधा यादव बिलकिस बानो मनोज गुप्ता राजेश सिंह बाबूलाल साहू रामकिशन देवांगन सौरभ गुप्ता रोशन सिंह टिंकू अभय तिवारी संत राम मणि वर्मा जितेंद्र उत्पल अशोक विपिन पाल सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।