अग्रसेन जयंती पर कल निकलेगी शोभायात्रा, 26 को मुख्यमंत्री करेंगे अग्रसेन प्रतिमा का अनावरण

अग्रसेन जयंती पर कल निकलेगी शोभायात्रा, 26 को मुख्यमंत्री करेंगे अग्रसेन प्रतिमा का अनावरण

भिलाई। अग्रसेन जयंती के अवसर पर भिलाई अग्रवाल समाज द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन 25 व 26 सितंबर को किया गया है। 25 सितंबर को भव्य रैली निकालने के साथ ही 26 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महाराज अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

अग्रवाल समाज भिलाई के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल ने शनिवार को अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 25 सितंबर को रैली निकालते हुए की जाएगी। सुबह 10 बजे अग्रसेन भवन सेक्टर-6 से भव्य रैली निकाली जो नगर भ्रमण करते हुए वापस अग्रसेन भवन पहुंचेगी।  25 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। 26 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भगवान अग्रसेन प्रतिमा अनावरण व शेड का उद्घाटन किया जाएगा। अग्रसेन जी की मूर्ति लगभग 6 फीट की है। इसका निर्माण जयपुर में किया गया है जो कि भिलाई पहुंच चुका है। अग्रवाल समाज द्वारा सामाजिक बंधुओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमें के साथ ही हाउजी का भी आयोजन किया गया हे। इसमें 2 लाख रुपए के पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। विगत 2 वर्षेां में कोरोना संक्रमण की वजह से यह आयोजन भव्य रूप से नहीं मनाया जा सका था। इसलिए इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया जा रहा है। 
इस दौरान बंशी अग्रवाल अध्यक्ष, जयकिशन अग्रवाल उपाध्यक्ष, कैलाश अग्रवाल उपाध्यक्ष, अनिल अग्रवाल महासचिव, गिरीश बंसल कोषाध्यक्ष, दिलीप अग्रवाल सांस्कृतिक चैयरमेन, मनीत जैन सांस्कृतिक सचिव, दिनेश लोहिया सदस्य, आशीष गुप्ता भवन प्रबंधक चैयरमेन, विष्णुदत्त सिंघल सचिव, अनूप बंसल सहित घनश्यामदास अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, दिनेश सिंघल, विकास अग्रवाल सहित मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल व राहुल अग्रवाल उपस्थित थे।