भिलाई के पेट्रोल पंप का बिजली काटने पर सीएसपीडीसीएल के अभियंता को आफिस में आकर धमकी, अपराध दर्ज

भिलाई के पेट्रोल पंप का बिजली काटने पर सीएसपीडीसीएल के अभियंता को आफिस में आकर धमकी, अपराध दर्ज

भिलाई। पावर हाउस स्थित बीएसपी ईम्पलाई कपरेटीव सोसाईटी पेट्रोल पंप का बिजली बिल 59665 रुपए बकाया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी बिल नहीं पटाया गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा कनेक्शन काटे जाने पर कुछ लोगों ने बिजली आॅफिस आकर देख लेने व मारने की धमकी दी। सीएसपीडीसीएल कर्मचारी की शिकायत पर भट्टी थाना पुलिस ने धारा 186, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार जी.पी. शिवारे उम्र 45 वर्ष ने बृजेश शर्मा  निवासी न्यू खुर्सीपार भिलाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वे छ.ग.स्टेट पवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कार्यालय, सेक्टर 01 भिलाई में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ है। 20 सितंबर को 11.30 बजे 12.00 बजे के मध्य करीबन हमारे कार्यालय में उपभोक्ता मैनेजर जवाहर यादव बी.पी.क्रंमाक 1000326943 का विधुत कनेक्शन का पूर्व बकाया बिल 59665/- रूपये की राशि अदा नहीं करने पर उपभोक्ता के विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन किया गया था। उसी बात को लेकर बृजेश शर्मा नाम का व्यक्ति हमारे कार्यालय में आकर कार्यरत महिला कनिष्ठ अभियंता रूची बंछोर एवं लिशा मरकाम के कार्य में बाधा डालते हुए आफिस के बाहर निजी रूप से देख लेने के लिए धमकी दी गई। जोन अंतर्गत उपभोक्ता मैनेजर जवाहर यादव , बी.पी. क्रंमाक 100036943 जो कि पवर हाउस में बीएसपी ईम्पलाई कपरेटीव सोसाईटी पेट्रोल पंप के नाम पर विद्युत कनेक्शन लगा हुआ है जिनका विद्युत बिल बकाया राशि 59665/- है उक्त उपभोक्ता को बकाया विधुत बिल भुगतान हेतु बार बार सूचित करने के बावजूद भी दिनांक 24/01/2022 के पश्चात भी विद्युत बिल बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार 50,000/- रूपये के उपर बकाया राशि की वसूली बाबत विद्युत विच्छेदन कार्य प्रगति पर है,  जिसके तहत उक्त उपभोक्ता का विधुत कनेक्शन का विच्छेदन आज दिनांक 20/09/2022 को किया गया। इस संबध में ब्रजेश शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा सेक्टर 01 स्थित कार्यालय में असामाजिक तत्वों के साथ घुसकर कार्यालय में उपस्थित महिला कनिष्ठ अभियंता सुश्री रूची बंछोर एवं लिशा मरकाम मैडम के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य मे बाधा डालते हुए दोनो महिला कनिष्ठ अभियंता को देख लेने की तथा कार्यालय के बाहर व्यक्ति रूप से हानि पहुंचाने की धमकी देते हुए कार्यालय में भय का माहौल उत्पन्न किया गया।