पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, चार के खिलाफ अपराध दर्ज

मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, चार के खिलाफ अपराध दर्ज

भिलाई। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में खुर्सीपार पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
राजेश चौहान पिता इंद्रदेव चौहान निवासी <span;>गली नंबर 33, सेक्टर 11, राजीव नगर जानकी मंदिर के पास , खुर्सीपार ने शिकायत दर्ज कराया है कि 16.07.2022 के शाम को मोबाईल का सिम चेंज करने के लिये गुरूद्वारा के पास जा रहे थे, करीबन 6: बजे अन्ना किराना दुकान के सामने लक्ष्मीचौक खुर्सीपार मे पूर्व रंजीश की बात को लेकर बंटी पंडित, राहुल यादव, दायनी और रिंकु ने एकराय होकर मां बहन की गाली देकर मारपीट किये । फिर चारो ने मुझे हनुमान मंदिर तीन तालाब खुर्सीपार मे मां बहन की गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का लात एवं डण्डा से मारपीट कर कान मे, पीठ मे, सिर मे और छाती मे चोंट पहुंचाये है । मौके पर मेरी पत्नि लीला देवी चौहान व बेटा विजय चौहान आकर बीच बचाव किये है ।