मुंह में कालिख पोत हत्या के आरोपियों का निकाला जुलूस
भिलाई। गत दिनों छावनी थाना क्षेत्रांर्गत हुए हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। अब तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं शहर में मंत्री व नेताओं के साथ बड़े-बड़े बैनर पोस्टर में नजर आने वाले भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय व अन्य एक आरोपी फरार है। मंगलवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों का जुलूस निकाला गया। मुहं में कालिख पोत उठक बैठक भी बीच सड़क पर कराया गया।
इस मामले में पुलिस ने अब तक सोना उर्फ जोश अब्राहम पिता जोसफ उर्फ राकेश अन्ना उम्र 22 वर्ष पता साक्षरता चौक के पास केम्प 01 भिलाई, गणेश्वर उर्फ अमन भारती उर्फ टिम्पू पिता नेमचंद भारती उम्र 24 वर्ष शिवमंदिर के पास साक्षरता चौक केम्प 01 भिलाई, बिसेलाल भारती उर्फ छोटू पिता नेमचंद भारती उम्र 27 वर्ष शिव मंदिर के पास साक्षरता चौक केम्प 01 भिलाई, पिन्टू उर्फ प्रीतम सिंह पिता विजय सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष इंदिरा नगर सुपेला भिलाई, भूपेन्द्र साहू पिता कामता प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष साक्षरता चौक के पास केम्प 01 भिलाई तथा निखिल साहू पिता अशोक साहू उम्र 19 वर्ष साक्षरता चौक के पास शास्त्री नगर केम्प 01 भिलाई को गिरफ्तार किया है। वहीं भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय व चिकू निखिल एंजल अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है।