स्टंटबाज को दुर्ग SP ने लगाया जमकर फटकार, युवक ने मांगी माफी, कहा दोबारा ऐसा नहीं करूंगा
एसपी के फटकार के बाद माफी मांगता युवक
भिलाई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने शनिवार को बाइक में स्टंट करने वाले एक युवक की जमकर क्लास ली। पुलिस अधीक्षक के फटकार के बाद युवक ने दोबारा स्टंट नहीं करने की कसम खाई।
ज्ञात हो कि दुर्ग पुलिस की फेसबुक में बाइक पर स्टंट करते हुए एक युवक की फोटो पोस्ट की गई। जिसमें युवक द्वारा दोनों टांगों को एक तरफ रख कर बाइक चलाया जा रहा था। तत्पश्चात एक्टिव दुर्ग पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को पकड़ लिया। उस बाइक की ना तो आगे लाइट है और ना ही इंडिकेटर काम कर रहा था। साथ ही बाइक का कंडीशन देख ऐसा लग रहा है कि यह बाइक पहले भी कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की अपील
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने युवक को फटकार लगाते हुए आम जनता से कहा कि स्टंट करने वाली गाड़ी ना चलाएं। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे स्टंट बाजो का वीडियो बनाएं और दुर्ग पुलिस के फेसबुक पेज पर पोस्ट करें ताकि पुलिस इस पर तत्काल कार्रवाई कर सके। वीडियो बनाते समय गाड़ी का नंबर स्पष्ट रूप से लें जिससे कि वाहन मालिक की पहचान हो सके और उसे जनता के सामने बेनकाब किया जा सके। पुलिस अधीक्षक के फटकार के बाद युवक ने कसम खाई कि वे दोबारा चंदवाजी नहीं करेगा।