शासकीय स्कूल कोहका में लगे कंप्युटर सेट चोरी के सामान बरामद, 5 नाबालिक गिरफ्तार

शासकीय स्कूल कोहका में लगे कंप्युटर सेट चोरी के सामान बरामद, 5 नाबालिक गिरफ्तार

चोरी हुए सामान कीमती बरामद पांच नगर मानिटर, तीन सीपीयू, एक हेड फोन, एक नग प्रिंटर, एक वायरलेस की बोर्ड, दो नग माउस एवं नेटवर्कींग वायर जुमला कीमती 2,00,000रू. बरामद 

भिलाई। स्मृतिनागर पुलिस ने कोका स्थित शासकीय स्कूल से कंप्यूटर पर चलाने वाले पांच नाबालिगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक पल्लव भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नसर सिद्धकी के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महोदय सुपेला के मार्गदर्शन में शहर में लगातार चोरी के बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अपराध में रोकथाम हेतु चौकी प्रभारी स्मृति नगर उप निरीक्षक युवराज देशमुख को निर्देशित करने पर टीम गठित कर शासकीय स्कुल कोहका में 23,24.08.2022 एवं 20,21.09.2022 के दरम्यानी रात शासन द्वारा स्कुल में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रदाय कम्प्युटर सेट स्कूल में लगाए गए थे, कि चोरी होने की रिपोर्ट पर चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला में अपराध क्र. 798 / 2022 धारा 457,380 भादवि एवं 926 / 2022 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर शासकीय स्कूल में लगे कम्युटर सेट को चोरी कर आपस में बांट लिए थे। पांचों विधि से संघर्षरत बालकों से चोरी गए कम्युटर सेट पांच नगर मानिटर, तीन सीपीयू, एक हेड फोन, एक नग प्रिंटर, एक वायरलेस की बोर्ड, दो नग माउस एवं नेटवर्कींग वायर जुमला कीमती 2,00,000रू. को बरामद किया गया है। बालकों को गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्यायालय पेश किया जाता है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी स्मृति नगर के उनि लिखन वर्मा, सउनि विनोद सिंह, आर. संजीव ओझा, जयनारायण यादव, आशिष यादव एवं हीरालाल देशमुख एवं एसीसीयू के आर. संतोष गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही.