भिलाई: शादी का प्रलोभन देकर 3 वर्ष तक विधवा नर्स से करता रहा दुष्कर्म, अपराध दर्ज
भिलाई । छावनी थाना अंतर्गत शादी करने का वादा करके आरोपी युवक ने विधवा नर्स से साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के दबाव के बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.
छावनी पुलिस ने बताया कि कैम्प-2 निवासी 50 वर्षीय महिला रामनगर के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। उसके पति की मौत के बाद शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार निवासी हुबलाल उर्फ अजय यादव से उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच पहचान बढ़ने के बाद आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन देकर जनवरी 2019 से लेकर लगातार तीन वर्षों तक शरीरिक संबंध बनाता रहा। विधवा नर्स के द्वारा आरोपी से विवाह करने का प्रस्ताव रखा तो आरोपी ने विवाह करने से साफ इनकार कर दिया इस पर नर्स के द्वारा छावनी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।