दुर्ग: मासूम की हत्या पर विभिन्न संगठनों ने निकाली जन आक्रोश रैली
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। राजस्थान के जालौर जिले में 9 वर्षीय मासूम छात्र इंद्र मेघवाल की हत्या के विरोध में तथा आए दिन देश में राज्यों में एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक और वह पर होने वाले ने अमानवीय अन्याय अत्याचार व अंकुश लगाने जाने पर एसी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्गो की लगभग 20 सामाजिक सस्था के सयुंक्त तत्वावधान में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जन आक्रोश रैली में भिलाई दुर्ग प्रमुख संस्थाएं समता सैनिक दल शाखा छत्तीसगढ़ ,बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया दुर्ग, महिला सशक्तिकरण संघ जिला दुर्ग, समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़, महाबोधि महावीरा मुक्ति आंदोलन समिति भिलाई, चंद्रमणि बिहार समिति कृष्णा नगर भिलाई, बुद्धिस्ट,शेड्यूल कास्ट ट्राबल, एंड बैकवर्ड क्लासेस, वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई, महिला स्व सहायता समूह राजीव नगर दुर्ग, बौद्ध कल्याण समिति कोशानगर भिलाई, मिशन डॉक्टर अंबेडकर युवा संगठन का रास्ता, क्रांतिसूर्य संघर्ष समिति पाच रास्ता भिलाई,सुगत वदनां सघं दुर्गा नगर भिलाई, दुर्ग बौद्ध समाज कोशानगर नगर भिलाई, भारतीय बौद्ध महासभा 1119 भिलाई नगर, जमात-ए-इस्लामी भिलाई, अल मद् एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन, नवयुवक संगठन कल्याण समिति भिलाई तक्षशिला बौद्ध, कल्याण समिति भिलाई 3, सामाजिक परिवर्तन मंडल कोहका भिलाई, तथागत कल्याण समिति भिलाई, विशाखा बौद्ध महिला मंडल संगठन अंबेडकर नगर भिलाई सहित सहित राजस्थान के जालौर जिले में 9 वर्षीय छात्र इन्द्र मेघवाल की निर्मम हत्या के विरोध में जन आक्रोश रैली के रूप में सामुहिक रूप से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई। जन आक्रोश रैली सर्वोदय बुध्द विहार भिलाई से प्रारंभ होकर दुर्ग कलेक्टर परिसर की ओर प्रस्थान की तथा दुर्ग से शहीद चौक से शहीद चौक से तमाम सामाजिक संगठन पैदल मार्च करते हुए राजेंद्र पार्क चौक में एकत्र होकर चौक जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी सहित अम्बेडकर अनुयाई व मुस्लिम समुदाय एवं क्रिश्चियन समुदाय के सस्था प्रमुख रूप से उपस्थित थे।