कृषि भूमि पर किए गए थे अवैध प्लाटिंग, जामुल पालिका ने चलवा दिया बुलडोजर

कृषि भूमि पर किए गए थे अवैध प्लाटिंग, जामुल पालिका ने चलवा दिया बुलडोजर

जामुल। नगर पालिका क्षेत्र जामुल में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर नपा प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेपी बंजारे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पालिका क्षेत्र जामुल में कृषि भूमि पर किए गए प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है। 
श्री बंजारे ने बताया कि वार्ड-1 एवं वार्ड-4 में कृषि भूमि को टुकड़ों में काटकर मार्ग संरचना तैयार किया गया था जिसे नपा प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों का निरीक्षण कर कृषि भूमि पर किए गए अतिक्रमणों पर कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी जानकारी के भूमि का क्रय विक्रय न करें। कॉलोनाईजिंग लायसेंस एवं लैण्डयूज की जानकारी प्राप्त कर ही भूमि क्रय करें। 
कार्रवाई के दौरान मार्गसंचरना करने वाले कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता दिनेश नेताम राजस्व निरीक्षक हरिश साहू राजस्व उप निरीक्षक नीलकंठ वर्मा राजस्व एवं तोडफ़ोड़ अमला के डोमार बंछोर, हिम्मत मंडावी, जयंत साहू, नरेन्द्र मढरिया, प्रकाश मानिकपुरी,  श्यामरतन, बेनीराम साहू, तोरण साहू अन्यकर्मचारी  मौजूद थे।