पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को मिला ऋण
जामुल । पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत आज माधुरी एवं निर्मला चौधरी को 20000 रुपए का ऋण प्राप्त हुआ है। लोन ऑफिसर पुष्पा साहू ने बताया कि इन दोनों हितग्राहियो को पूर्व में भी 10000 रुपए का ऋण दिया गया था जिसे इन दोनों के द्वारा नियमित भुगतान कर पुन: 20000 का आवेदन किया गया था। आज इन दोनों को 20000 रुपए का ऋण पुन: दिया गया है। निर्मला ने बताया कि यह ऋण नगर पालिका परिषद अहिवारा एवं बैंक के सहयोग से काफी आसानी से मिल गया। जिसके लिये नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ाजेश तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि जिन हितग्राहियो ने पूर्व में 10000 का लोन लिया है वे नियमित रूप से अपने लोन का भुगतान करें और यदि आवश्यकता हो तो 20000 रुपए के नये ऋण के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार ने बताया कि शत प्रतिशत शहरी पथ विके्रताओं को स्वनिधि का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इनको भविष्य में विके्रता प्रमाण पत्र भी जारी किया जायेगा।
000000000000