स्वस्थ जीवन ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण में देती है अपनी सहभागिता-ठाकुर

स्वस्थ जीवन ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण में देती है अपनी सहभागिता-ठाकुर

जामुल। नगर पालिका जामुल में आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्सकों के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जामुल नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण करा कर शिविर का शुभारंभ किया। 
नपा अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि बेहत रस्वस्थ जीवन के लिए स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है  आज के भौतिकवाद जीवन शैली के कारण हर व्यक्ति किसी न किसी रोग से पीडि़त है। समय पर स्वास्थ्य परीक्षण नहीं होने से यही छोटे रोग बड़े हो जाते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान तो होता ही है। शारीरिक परेशानी, पारिवारिक समस्या भी हो जाती है। इसीलिए वर्तमान समय में शारीरिक परीक्षण जांच आवश्यक है। स्वस्थ जीवन ही स्वस्थ समाज राष्ट्र का निर्माण में अपनी सहभागिता देती है।

आमजनता से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाये और मैं अपने परिषद के सभी सम्मानीय सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों से भी अपील करता हूं कि अपने वार्ड के सभी आम लोगों को सूचित करें ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके यह शिविर जामुल के अन्य सार्वजनिक सिलों पर आगे भी लगता रहेगा । इसका प्रचार-प्रसार पूरे पालिका क्षेत्र में होना चाहिए। स्वास्थ्य शिविरमेंमुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र नायक, वार्ड पार्षद सीमा यादव, पार्षदगण रामप्यारी वर्मा, तिलेश्वर देवांगन, खम्हन ठाकुर, संजय देशलहरा, सहायक अभियंता, दिनेश नेताम, उपअभियंता एके लोहिया, मेडिकल टीम  सहित फिल्म पिपली लाईव के नायक ओंकारदास मानिकपुरी उर्फ नत्था विशेष रूप से उपस्थित थे।