गृहमंत्री के प्रयास से कल्याणी मंदिर से रिसाली बस्ती मार्ग संवरेगा

डीएमएफ फंड से बनेगा स्कूल भवन

गृहमंत्री के प्रयास से कल्याणी मंदिर से रिसाली बस्ती मार्ग संवरेगा

रिसाली। लगभग सवा करोड़ से भी अधिक राशि से होने वाला विकास जल्द ही मूर्तरूप लेगा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयास से जल्द ही कल्याणी मंदिर से रिसाली बस्ती मार्ग संवरेगा। इसमें लगभग 1 करोड़ खर्च किया जा रहा है।व्यवस्त सड़कों में शामिल कल्याणी मंदिर से लक्ष्मीनगर होते रिसाली बस्ती पहुंच मार्ग न केवल चैड़ीकरण होगा बल्कि सड़क किनारे नाली भी बनेगी। सोमवार को रिसाली निगम आयुक्त आशीष देवांगन स्थल निरीक्षण करते अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेड पड़े विद्युत खम्बों को पहले हटाए। इसके बाद नाली के लिए प्लानिंग करे। आयुक्त ने निर्देश कि सड़क की चैड़ाई 7 मीटर ले। ताकि आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनूप डे, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, सहायक अभियंता आर के जैन, उपअभियंता नितीश साहू, अखिलेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

रिसाली बस्ती स्थित शा. प्रा. शाला भवन में नए कक्ष का निर्माण किया जाएगा। डीएमएफ फंड से 30 लाख स्वीकृत हुआ है। साथ ही 5 लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय भी बनाया जाएगा। आयुक्त ने निर्देश दिए कि खाली जगह को भविष्य के लिए रखे। पूर्ण रूप से जर्जर हो चुके भवन को गिराने के बाद उसके स्थान पर नए सिरे से भवन बनाए। प्लानिंग ऐसा करे कि राशि पुन: मिलने पर प्रथम माले का कार्य शुरू किया जा सके। आयुक्त आशीष देवांगन ने निर्देश दिए कि स्कूल परिसर में बने आंगनबाड़ी केन्द्र भवन को भी नए सिरे से बनाए। इसके लिए महिला एवं बाल विकास से संपर्क करे। ताकि वे भवन निर्माण होते तक केन्द्र को अस्थाई रूप से अन्यत्र लगाए।