राशन कार्ड की आड़ में रुपए मांगे तो कर्मचारियों की अब खैर नहीं

हितग्राही को जबरदस्ती घुमाने पर होगी कार्यवाही

राशन कार्ड की आड़ में रुपए मांगे तो कर्मचारियों की अब खैर नहीं

रिसाली। राशनकार्ड की आड़ में ऊपरी कमाई करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। रिसाली नगर पालिक निगम की महापौर शशि सिन्हा ने उक्त बाते कही। वे सोमवार को टंकी कार्यालय स्थित राजस्व विभाग के राशनकार्ड शाखा, कर वसूली, जन्म-मृत्यू पंजीयन शाखा का औचक निरीक्षण की। महापौर ने निरीक्षण के दौरान राशनकार्ड बनाने वाले कर्मचारियों की क्लास ली। उन्होंने कहा कि निगम में सार्वधिक शिकायत इसी शाखा से है। रूपए मांगने से लेकर कार्ड में नाम जुड़ाने व काटने के अलावा नामों का संशोधन कराने कार्यालय आने वाले कार्डधारी भटकते रहते है। महापौर ने स्पष्ट कहा कि कर्मचारी इसे अंतिम चेतावनी समझे।

शिकायत मिलने पर वे किसी को नहीं छोड़ेगी। सीधे निलंबन कार्यवाही की अनुसंशा आयुक्त से करेंगी। महापौर के साथ महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, सनीर साहू, पार्षद जमुना ठाकुर आदि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान महापौर और परिषद के सद्स्यों ने जलकार्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पानी को लेकर अलर्ट रहे। किसी भी प्रकार से पाइप लाइन लिकेज अथवा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में जल आपूर्ति की मांग पर त्वरित निराकरण करे। महापौर शशि सिन्हा ने स्टोर का निरीक्षण कर सामानों के रख रखाव के बारे में भी जानकारी ली।
नगर पालिक निगम रिसाली में टैक्स संकलन करने वाली स्पायरों कंपनी के कर्मचारियों से भी महापौर ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि टैक्स वसूली के पहले निर्धारण फार्म मौके पर भरा जाए। ताकि निगम को मिलने वाली राशि वास्तविक हो। गड़बड़ी मिलने या फिर अधिक राशि लेने पर सीधे कार्यवाही की जाएगी।