बंगाली समाज के भव्य आयोजन को लेकर चली मैराथन बैठक

सुभांकर रॉय बनाये गए मीडिया प्रभारी

बंगाली समाज के भव्य आयोजन को लेकर चली मैराथन बैठक

बंगाली समाज के भव्य आयोजन को लेकर चली मैराथन बैठक
पदाधिकारी व सदस्य को सौंपी गई जिम्मेदारी
समाज के नववर्ष पर 15 अप्रैल को ओपन एयर थिएटर सिविक सेंटर में होगा भव्य सांस्कृतिक आयोजन
भिलाई।  भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस ) द्वारा रविवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाज द्वारा नव वर्ष  ( पोइला बोइशाख ) के अवसर पर 15 अप्रैल को आयोजित वृहद सांस्कृतिक आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

रविवार को आयोजित इस बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण विगत 2 वर्षों से प्रशासन व कोविड-19 के गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित नहीं की जा रही थी। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें भिलाई, भिलाई 3, चरोदा, कुम्हारी सहित आसपास क्षेत्र में निवासरत बंगाली समाज के लोग बड़ी संख्या में परिवार सहित एकत्रित होते हैं और बंगाली संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुति की आनंद लेते हैं। इसलिए इस वर्ष के आयोजन को भव्य रूप देने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथी ही युवा पीढ़ी एक जुट होकर तैयारी में दिन रात जुटे हुए हैं।

इस आयोजन को भव्य रूप देने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा युवा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में बंगाली समाज का नव वर्ष पोइला बोइशाख को सिविक सेंटर भिलाई स्थित ओपन एयर थिएटर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस वृहद आयोजन में प्रस्तुति के लिए कोलकाता के लोकप्रिय व उभरती कलाकार मेखला दासगुप्ता व उनकी टीम को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है। बैठक में अध्यक्ष डीके दत्ता, राजदीप सेन,   बिमान दास, मानव सेन, शेखर भट्टाचार्य, प्लावन बोस, सुबीर रॉय, सुप्रभात पाल, सुबीर भट्टाचार्य, संजीव मुखर्जी, रंगून सेनगुप्ता, तरुण पाल, उज्जल मजूमदार, शुभाशीष डे, गोपाल चक्रवर्ती, भुवन चटर्जी, शुभेंदु बागची, सुमन चक्रवर्ती, अरुण सरकार, अशोक बनर्जी, सुभांकर रॉय, आकाश माझी, दीप माझी, ऋषभ पाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य व युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से रामनगर भिलाई निवासी पत्रकार सुभांकर रॉय को भिलाई बंगाली समाज का मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। इससे सभी सदस्यों में हर्ष व्याप्त है।