मंगेतर से मिलने गया था युवक, अपहरण के बाद कर दी गई हत्या, जान की भीख मांगता रहा युवक; वीडियो बनाते हुए मारी गोली

मणिपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 31 वर्षीय मैतेई युवक एम ऋषिकांत की कैमरे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषिकांत चुराचांदपुर में अपनी कुकी मंगेतर से मिलने गया था, जहां से सशस्त्र बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।

पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6.30 बजे चुराचांदपुर जिले के तुइबोंग इलाके में मंगेतर के घर से ऋषिकांत को अगवा किया गया। कुछ ही घंटों बाद उसका शव नटजांग गांव के पास मिला। फिलहाल हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
परिजनों ने बताया कि ऋषिकांत नेपाल की एक निजी फर्म में टेक्निकल इंजीनियर के तौर पर काम करता था। वह क्रिसमस से पहले मणिपुर आया था और 19 दिसंबर से मंगेतर के घर पर रह रहा था। आरोप है कि हत्यारों ने उसकी हत्या का वीडियो भी बनाया, जिसमें वह जान की भीख मांगता दिख रहा है। इसके बावजूद उसे दो गोलियां मारी गईं। वीडियो के साथ एक संदेश भी जारी किया गया, जिसमें लिखा था “नो पीस, नो पॉपुलर गवर्नमेंट।”

घटना के बाद गुरुवार को पूरे मणिपुर में आक्रोश फैल गया। ऋषिकांत के पैतृक गांव काकचिंग जिले के काकचिंग खुनौ में विरोध प्रदर्शन हुए। स्थानीय लोगों ने वाबागई–सुगनू सड़क को जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, दंपति ने चुराचांदपुर में रहने के लिए कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन से अनुमति ली थी। हालांकि केएनओ ने इस घटना से किसी भी तरह की जानकारी या संलिप्तता से इनकार किया है। गुरुवार को चुराचांदपुर में शव का पोस्टमार्टम किया गया। सुरक्षा कारणों से परिवार वहां नहीं पहुंच सका, इसलिए वीडियो कॉल के जरिए शव की पहचान की गई। काकचिंग की एसपी एल प्रियदर्शिनी ने परिवार से मुलाकात कर पहचान प्रक्रिया में सहयोग किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी। मणिपुर लोक भवन के अनुसार, राज्यपाल ए के भल्ला ने संयुक्त कार्रवाई समिति को बताया है कि निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए केस एनआईए को सौंपा जा रहा है। साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी के लिए बुधवार रात से ही गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
