14 जगह वाहन चेकिंग, 122 चालान, स्टंटबाजों पर सख्ती

14 जगह वाहन चेकिंग, 122 चालान, स्टंटबाजों पर सख्ती

दुर्ग। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2026 को देखते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम और जानमाल की सुरक्षा के लिए दुर्ग पुलिस ने ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ के तहत दुर्ग-भिलाई शहर में व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान शहर के 14 स्थानों पर थाना और यातायात पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात रहीं।

चेकिंग के दौरान यातायात नियमों और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले कुल 122 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इनमें यातायात पुलिस द्वारा 99, भिलाई नगर से 10, चौकी नगपुरा से 4, भिलाई भट्टी से 3, अमलेश्वर और नंदिनी नगर से 2-2 तथा नेवई और छावनी से 1-1 प्रकरण शामिल हैं।

इसी दौरान तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, सड़क पर लहराकर स्टंट करने और नंबर प्लेट को रूमाल या टाई से ढंककर पहचान छुपाने वाले 13 दुपहिया वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई की गई। इन सभी के खिलाफ धारा 281 बीएनएस और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन जब्त किए गए। इनमें थाना मोहन नगर से 6, भिलाई नगर से 5 और सुपेला व नेवई से 1-1 प्रकरण दर्ज किए गए।