दुर्ग में चाकूबाजी कर हत्या के 3 आरोपी सगे भाईयों को जेल

सूचना मिलने के चंद घंटो के अंदर तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जब्त

दुर्ग। कोतवाली थाना अंतर्गत कंडरापारा संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास 19 फरवरी की रात्रि करीब 10:45 बजे आपसी विवाद में दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया गया। इससे गजेंद्र विश्वकर्मा की मौत हो गई तथा रमेश विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी राकेश साहू पिता पचकोड साहू निवासी बजरंग नगर कंडरापारा, अजय साहू पिता पचकोड साहू निवासी बजरंग नगर कंडरापारा दुर्ग तथा घनश्याम साहू उर्फ पप्पु उर्फ कोबरा पिता पचकोड साहू निवासी बजरंग नगर कंडरापारा दुर्ग को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 34 के तहत कार्रवाई की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती दुरपति विश्वकर्मा पति मोहन विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी बजरंग नगर कंडरापारा दुर्ग ने शिकायत दर्ज कराया कि कंडरापारा बजरंग नगर दुर्ग में निवास करती हूं। रोजी मजदुरी का काम करती हूं। मेरे तीन बच्चे है 2 लड़का, 1 लडकी है लडकी शादी होकर ससुराल चली गयी है दोनो लड़के मेरे साथ रहता है मेरे बड़े लड़के नाम गजेन्द्र विश्वकर्मा एवं छोटे लडके का नाम रमेश विश्वकर्मा है दिनांक 19.02.2023 के रात्रि करीबन 10.00 बजे खाना खाकर घर मे सोयी थी तभी मेरे छोटे बेटा रमेश विश्वकर्मा ने घर में आकर मुझे बताया की गजेन्द्र विश्वकर्मा को राकेश साहू, अजय साहू और घनश्याम उर्फ पप्पु साहू के द्वारा शंकटमोचन हनुमान मंदिर के पास हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए लड़ाई झगड़ा कर रहा है तब मैं हनुमान मंदिर के पास गयी तब देखी की मेरे लडका गजेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष को राकेश साहू और घनश्याम उर्फ पप्पु साहू पकडे हुए थे और अजय साहू धारदार चाकू से गर्दन और पेट में मार रहा था तब मैं और मेरा लडका रमेश विश्वकर्मा बीच बचाव करने लगे तब राकेश साहू ने मेरे लड़के रमेश विश्वकर्मा के पेट में चाकू मारा तब मेरे दोनो लडके गजेन्द्र विश्वकर्मा और रमेश विश्वकर्मा के पेट में गंभीर चोट लग कर खुन निकलने लगा और दोनो बेहोश होकर गिर गये तब तीनों मौके से भाग गये बाद मे गजेन्द्र विश्वकर्मा को राहुल विश्वकर्मा और पंकज देवांगन और रमेश विश्वकर्मा को ईश्वर विश्वकर्मा और शेखर उर्फ गोलू के द्वारा ईलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग ले गये मेरे लड़के गजेन्द्र विश्वकर्मा के गला, सिना एवं पेट में गंभीर चोट लगी है तथा मेरे छोटे लड़का रमेश विश्वकर्मा के पेट में भी गंभीर चोट लगा है जहां पर डाक्टर द्वारा चेक कर मेरे लड़के गजेन्द्र विश्वकर्मा का मौत होना बताया गया तथा रमेश विश्वकर्मा को ईलाज हेतु भर्ती करवाया गया गजेन्द्र विश्वकर्मा के गर्दन एवं पेट सिना में चाकू लगी है तथा रमेश विश्वकर्मा के पेट एवं बाये हाथ के भुजे पर चोट लगी है तीनो भाईयों ने एक राय होकर मेरा बेटा गजेन्द्र विश्वकर्मा के गर्दन सिना एवं पेट मे धारदार चाकू से हमलाकर हत्या किया गया है तथा ईश्वर साहू के पेट में धारदार चाकू मारकर प्राणघात हमला किया है। इस चाकूबाजी से गजेंद्र विश्वकर्मा की मौत हो गई तथा दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास कंडरापारा दुर्ग में गजेन्द्र विश्वकर्मा पिता मोहन विश्वकर्मा साकिन कंडरापारा दुर्ग को राकेश साहू, अजय साहू व घनश्याम साहू उर्फ पप्पू उर्फ कोबरा द्वारा पुरानी रंजीश के कारण हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से मृतक गजेन्द्र विश्वकर्मा को गर्दन, सीना, पेट एवं शरीर के अन्य स्थानों पर मारकर हत्या कर दिया एवं रमेश विश्वकर्मा को पेट में धारदार चाकू मारकर प्राण घातक हमला करने कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस. एन. सिंह हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। सूचना पर तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर ( भापुसे) घटना स्थल पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री वैभव बैंकर ( भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल नसरउल्ला सिददकी के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस. एन. सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया। प्रकरण में आरोपीगण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस. एन. सिंह, उप निरीक्षक देवादास भारती, सउनि ए. आर. साहू, प्र. आर. राजेन्द्र वानखेडे आरक्षक, उत्कर्ष सिंह, लव पाण्डेय, अलाउद्दीन, विकास ठाकुर एवं डूमन लाल साहू का सराहनीय भूमिका रही।