केसरा के उपसरपंच पर जानलेवा हमला

केसरा के उपसरपंच पर जानलेवा हमला

पाटन। सावन के अंतिम सोमवार पर केसरा के शिव मंदिर में बवाल हो गया। ग्राम के तीन युवकों ने शराब के नशे में केसरा के उपसरपंच नरेंद्र साहू को लात मुक्का से इतना मारा की उसके आंख के नीचे गंभीर चोट लगी।उपसरपंच का सिर भी फट गया है। बीच बचाव करने गए सरपंच भागवत सिन्हा व अन्य ग्रामीण से भी युवकों ने हुज्जत की। उपसरपंच की हालत काफी खराब है। वे ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे हैं। पाटन अस्पताल में ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम केसरा में सावन माह के आखिरी सोमवार को गांव के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक का आयोजन था। इसके बाद भंडारा भी रखा गया। जिसमें ग्रामीण शामिल हुए। समापन के बाद सरपंच, उपसरपंच व ग्रामीण बैठे थे और घर-घर तिरंगा अभियान कब और कैसे करना है, इसकी चर्चा कर रहे थे। सरपंच भागवत सिन्हा ने बताया कि चर्चा कर ही रहे थे। उसी समय संजय सेन अपने साथियों के आया और बहसबाजी करने लगा। थोड़ी देर में मामला शांत हो गया। सब अपने अपने घर जाने निकले। कुछ ही दूरी पर संजय सेन, ईश्वर निषाद, टीका सिन्हा ने उपसरपंच को रोककर मारपीट करना शुरू कर दिया। उपसरपंच ने अपने आपको बचाने आसपास के लोगों की मदद मांगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर सरपंच सहित अन्य ग्रामीण पहुंचे। युवकों ने उपसरपंच की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उपसरपंच का सिर फट गया है। साथ ही आंख के नीचे भी गंभीर चोट आई है। पाटन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।