तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बीएसपी में मजदूरी करने वाले की मौत के

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बीएसपी में मजदूरी करने वाले की मौत के

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बीएसपी में मजदूरी करने वाले की मौत
भिलाई। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई। पाटन पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 338 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फुण्डा से दुर्ग मार्ग सरदार पेट्रोल पंप के पास ग्राम  फुण्डा में 6 जुलाई रात करीब 9:00 बजे बीएसपी में काम कर घर लौट रहे हैं हेमलाल कोसरे पिता सोनवा राम कोसरे उम्र 45  वर्ष निवासी देवादा को एक वाहन चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। हेमलाल कोसरे के सायकल के पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से सायकल सहित दूर तक  घसिटने से मृतक को गंभीर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए पाटन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हेमलाल को मृत घोषित कर दिया। हेमलाल करीब 20 वर्ष से मजदूरी करने भिलाई स्टील प्लांट भिलाई  ग्राम देवादा से रोजाना अपने सायकल से आना जाना करता था।