नेता बदलते गए पर नहीं बदली हुडको की हालत, आज भी मूलभूत सुभिधाओ से वंचित भिलाई के हुडको वार्ड
हुडको में मूलभूत समस्याओं को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान
भिलाई। आम आदमी पार्टी भिलाई नगर विधानसभा ने रविवार को भिलाई हुडको वार्ड 69 तथा वार्ड 72 की मूलभूत समस्याओं को लेकर श्री राम चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।
हुडको रहवासियों द्वारा आम आदमी पार्टी के सदस्य देवेंद्र बिंझलेकर तथा विधानसभा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह को बताया था कि हुडको में सीवरेज की समस्या गंदगी की समस्या हुडको में स्थित मकानों की रजिस्ट्री की समस्या को हल करने का निवेदन किया था। इन सभी समस्याओं को आम आदमी पार्टी ने हुडको श्रीरम चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया इस हस्ताक्षर अभियान में हुडको के रहवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हस्ताक्षर कर अपनी शिकायतों से आम आदमी पार्टी के सदस्यों को अवगत कराया। मेहरबान सिंह ने कहा कि भिलाई नगर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जहां पर सबसे अधिक दिग्गज जनप्रतिनिधि रहते हैं। उसके बावजूद पिछले काफी वर्षों से हुडको के रहवासियों की इन समस्याओं का निराकरण किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया।
देवेंद्र बिंझलेकर ने कहा की पार्षद, विधायक, सांसद बदलते रहे लेकिन समस्याएं अपनी जगह रही। उनको हल करने में किसी ने कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई। 40 साल से अधिक समय हो गया उनको को बीएसपी द्वारा बनाए हुए 40 साल पुरानी सीवरेज लाइन पानी की पाइप लाइन के साथ मिक्स हो चुकी है। बरसात की सीजन में हुडको के रहवासी नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते हैं। सीवरेज का पानी उनके घरों में अंदर तक ड्राइंग रूम तक आ जाता है लेकिन फिर भी किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी इस समस्या को हल करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
रामपाल ने कहा की आज 40 साल के बाद भी हुडको के रहवासियों को बीएसपी के द्वारा पानी पानी की आपूर्ति की जा रही है। भिलाई नगर निगम ने साथ 8 साल पहले हुडको में पीने की पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई लेकिन आज दिनांक तक उनको निगम द्वारा पीने के पानी की आपूर्ति चालू नहीं की गई। आम आदमी पार्टी हुडको के रहवासियों द्वारा किए गए हस्ताक्षर को शिकायत के रूप में आयुक्त को देगी और इन सभी समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेगी
आज के इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सुबह 11 बजे से 2 बजे तक हुई। इस दौरान जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह, भिलाई नगर विधानसभा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, योगेश, रवी राय, मंजू के ज्योति,देवेंद्र बिंझलेकर, चुमन, रामपाल, अविनाश, नाजिम अली सहित वार्डवासी मौजूद थे।