पंजाब से कार में आकर ड्रग्स की तस्करी, 3 बदमाश टाटीबंध में गिरफ्तार
रायपुर। पंजाब से कार में आकर ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने शनिवार शाम टाटीबंध इलाके से गिरफ्तार किया। तस्कर टाटीबंध बायपास पर ट्रक ड्राइवरों को ड्रग्स बेच रहे थे। इनपुट मिलने पर पुलिस ने छापा मारा और तीनों को घेर लिया। तलाशी के दौरान 22 ग्राम ड्रग्स मिला है। आरोपियों की कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी रास्ते भर ड्रग्स बेचते हुए आए हैं। पुलिस ने अब पंजाब से इन तस्करों के माध्यम से यहां ड्रग्स की सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। तीनों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उसे जांच के लिए सायबर सेल भेजा गया है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि पंजाब अमृतसर निवासी सुखदेव सिंह(40), जसप्रीत सिंह(35)और सिमरजीत सिंह(34)तीनों दोस्त है। तीनों ट्रक ड्राइवर है। वे कई बार ट्रक लेकर रायपुर आ चुके हैं। आरोपी तीन दिन पहले पंजाब से ड्रग्स लेकर निकले थे। रास्ते में बेचते हुए रायपुर पहुंचे। यहां अपने परिचित से मुलाकात की।
आरोपी टाटीबंध-सिलतरा बायपास में ट्रक ड्राइवर से सौदेबाजी कर रहे थे। वहां तलाशी के दौरान उनके पास से ड्रग्स मिला है। पुलिस के अनुसार आरोपी ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर निकले थे। उसे रास्ते भर बेचते हुए आए। पुलिस को शक है कि रायपुर में उन्होंने कुछ और लोगों को ड्रग्स सप्लाई की है। उनकी तलाश की जा रही है।