भिलाई में इस ब्रिज के पास बोरे में बंद मिली अज्ञात महिला की लाश, हत्या की आशंका

भिलाई में इस ब्रिज के पास बोरे में बंद मिली अज्ञात महिला की लाश, हत्या की आशंका

मिलाईनगर। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदा मोर्चा टंकीज अंडर ब्रिज के पास शनिवार सुबह एक बोरे में बंद अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव के अनुसार सुबह करीब 9 बजे राहगीरों ने बोरे में बंद बॉडी देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया।

प्रारंभिक अवलोकन में बोरे के भीतर एक महिला का शव पाया गया, जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला कौन है, कहां की रहने वाली है और शव यहां कैसे पहुंचा, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गुमशुदगी की रिपोर्ट से भी मिलान किया जा रहा है। फिलहाल सुपेला पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।