गुरदासपुर और सिरसा थानों के बाहर धमाके, तीन घायल, एक ग्रेनेड अटैक की पुष्टि

पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर मंगलवार रात दो धमाकों ने माहौल गर्म कर दिया। गुरदासपुर और सिरसा के दो पुलिस थानों के बाहर धमाका हुआ। गुरदासपुर में धमाके के दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हुए। सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार को गंभीर चोटें आईं। राजेश की आंख की चोट ज्यादा गहरी होने पर उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया।

गुरदासपुर पुलिस का दावा है कि धमाका ट्रक के टायर फटने से हुआ। लेकिन घायलों का कहना है कि धमाके के बाद चारों तरफ धुआं छा गया, चोटें भी ऐसी हैं जैसी टायर ब्लास्ट में नहीं लगतीं। इसलिए अब सवाल और शक दोनों खड़े हो गए हैं। दूसरी तरफ हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने धमाके को ग्रेनेड अटैक बताया। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर खालिस्तान लिबरेशन आर्मी के नाम से धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट वायरल हुई। पुलिस ने इसे फर्जी बताया और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होंने सरकार और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए FIR की मांग की। उधर SSP आदित्य का कहना है कि जांच हर एंगल से चल रही है और सच जल्द सामने आएगा। मामला बड़ा है, सवाल गंभीर हैं। अब पुलिस की जांच क्या सच दिखाती है, नज़र वहीं पर टिकी है।

