हाईवा की टक्कर से शिक्षिका की मौत, मायके जाते वक्त हुआ हादसा

दुर्ग। जिले के पाटन भखारा कुरूद मार्ग पर ग्राम कौही के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान 48 वर्षीय मधुबाला चंद्राकर के रूप में हुई है। वे कुरूद की रहने वाली थीं और ग्राम बगौद स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।

मधुबाला अपने एक्टिवा वाहन से अपने मायके ग्राम आमालोरी जा रही थीं। जैसे ही वे ग्राम कौही के पास एक मोड़ पर पहुंचीं, तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके पर ही रुक गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत पाटन शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मधुबाला के परिवार में दो बेटियां हैं और उनके पति किसान हैं। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



