हसदेव नदी में डूबे तीनों बच्चों के शव मिले

हसदेव नदी में डूबे तीनों बच्चों के शव मिले

जांजगीर-चांपा में हसदेव नदी का किनारा आज एक दर्दनाक घटना का गवाह बना। बीते दिन लापता हुए तीनों बच्चों के शव आखिरकार 26 घंटे बाद नदी से बरामद कर लिए गए। ये तीनों मनका पब्लिक स्कूल के छात्र थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे। सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने पर वे सुबह करीब दस बजे हनुमान धारा पहुंचे थे। शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार बेचैन हो उठा।

बच्चों की पहचान रूद्र (कक्षा पांचवीं), युवराज (कक्षा आठवीं) और नेल्सन (कक्षा नौवीं) के रूप में हुई है। इनमें से एक बच्चा सक्ती जिले में पदस्थ एक ASI का बेटा था। परिजनों ने बताया कि तीनों साइकिल से निकले थे। जब देर शाम तक लौटकर नहीं आए तो परिवार ने खोजबीन शुरू की। एक बच्चे के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई तो अंतिम लोकेशन हनुमान धारा ही निकला।

परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तीनों साइकिलें, कपड़े और चप्पलें देखीं। बच्चों का कहीं पता नहीं था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। चाम्पा पुलिस रात तक नदी में खोज जारी रखती रही। स्थानीय गोताखोर, नगर सेना और पुलिस जवानों ने मिलकर ऑपरेशन चलाया। नदी का बहाव भी कम कराया गया ताकि तलाश आसान हो सके, लेकिन रात तक सफलता नहीं मिली। सुबह तलाशी फिर शुरू हुई। कुछ ही देर बाद गोताखोरों को नदी की गहराई में तीनों बच्चों के शव मिले। उन्हें चाम्पा के BDM अस्पताल भेजा गया है।