दुर्ग पुलिस का छापा: 78 पौव्वा शराब और गांजा बरामद

दुर्ग पुलिस का छापा: 78 पौव्वा शराब और गांजा बरामद

भिलाई। दुर्ग में पुलिस ने तड़के शुरू किए गए विशेष अभियान में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर सीधी चोट की। गुरुवार सुबह चार से आठ बजे के बीच छावनी, दुर्ग और भिलाई नगर अनुविभाग में संदिग्ध जगहों और लोगों की जांच की गई।

पुरानी भिलाई थाना और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने पुरैना स्टोर पारा इलाके से 78 पौव्वा शराब और गांजा बरामद किया। यह पूरा अभियान राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में चला।

अटल आवास कॉलोनी बोरसी और तालपुरी में भी टीमों ने दबिश दी। यह कार्रवाई ऑपरेशन विश्वास और सुरक्षा अभियान के तहत की गई, जिसका मकसद अवैध नशा कारोबार, हथियारबाजी और संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाना है।