दुर्ग जिला पुलिस का मकान किरायेदार सत्यापन एवं कालोनी चेकिंग अभियान आज से

शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस की मुहिम

दुर्ग जिला पुलिस का मकान किरायेदार सत्यापन एवं कालोनी चेकिंग अभियान आज से

गलत जानकारी देने पर मकान मालिक और किराएदार दोनों पर होगी कार्रवाई

भिलाई। दुर्ग जिला पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में 7 जुलाई से  मकान किरायेदार सत्यापन एवं कालोनी चेकिंग अभियान आरंभ किया जा रहा है। शहरवसियों से अपील है कि आप अपने अपने किराएदारों का सत्यापन उपलब्ध कराये गये फार्मेट में अतिशीघ्र अपने सम्बंधित थाना चौकी में कराना सुनिश्चित कराने की अपील की गई है। इसके अलावा समस्त रेसीडेंशियल सोसायटी कमेटीयों को भी निर्देशित किया गया है कि अपने सोसायटी में इसका कड़ाई से पालन कराएँ। आप सभी की सुविधा के लिये  फार्मेट को नीचे दिया जा रहा है, कृपया तत्काल भर के नजदीकी थाना में जमा करें। 

ज्ञात हो कि क्राइम डॉन ने कई बार इस संबंध में खबर प्रकाशित कर चुका है। कई बार अपराधी अपने आसपास गली मोहल्ले में किराए के मकान में शरण लेकर घटनाओं को अंजाम देखकर भाग जाते हैं। शहर को अपराध मुक्त करने इसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पलव ने बताया कि कोई मकान मालिक या किराएदार गलत जानकारी देते हैं तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।