भिलाई में एजुकेशन सोसायटी का मेंबर बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी
संजीव सक्सेना सहित 13 लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है
भिलाई नगर पुलिस ने एजुकेशन सोसायटी की आड़ में करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सालाना 12 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर अलग-अलग लोगों से अपनी सोसायटी में निवेश कराया। जब उसने समय पर रकम नहीं लौटाई तो लोगों ने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि जामुल निवासी संजीव सक्सेना सहित 13 लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि तालपुरी निवासी रूपेश कुमार गुप्ता ने उनके साथ ठगी की है। उन्होंने बताया की रूपेश उतई थाना क्षेत्र में सरोज गोपाल एजुकेशन सोसायटी चलाता है। वह सोसायटी का अध्यक्ष है। उसने 13 से अधिक लोगों को सोसायटी का सदस्य बनाने का लालच दिया था। उसने उन्हें बताया कि वो लोग जितनी रकम जमा करेंगे उसका 12 प्रतिशत ब्याज सालाना उन्हें मिलेगा। साथ ही वो लोग सोसायटी के स्थाई मेंबर होंगे।
इस लालच में आकर 13 अलग-अलग लोगों ने उसके पास 1 करोड़ रुपए से अधिक जमा करा लिए। एक साल बीत जाने के बाद जब उन्हें ब्याज नहीं मिला तो उन्होंने रूपेश गुप्ता पर दबाव बनाया। इस पर रूपेश उनकी रकम वापस करने को लेकर बहानेबाजी करने लगा। इसके बाद सभी लोगों ने उसके खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
भिलाई नगर पुलिस ने जब रूपेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया तो उसने लोगों से रकम लेना स्वीकार किया। उसने कहा कि वह सभी लोगों के रकम वापस करना चाहता है, लेकिन वह लोग ब्याज सहित अधिक रकम मांग रहे हैं। उसने शिकायतकर्ताओं से रकम देने का वादा भी किया, लेकिन शिकायतकर्ताओं ने ब्याज सहित रकम देने का दबाव बनाया है।