ग्राम ओदरागहन में हुई चोरी मामले में दो आरोपी पकड़ा गया

ग्राम ओदरागहन में हुई चोरी मामले में दो आरोपी पकड़ा गया

एसडीओपी पाटन के नेतृत्व में थाना रानीतराई पुलिस द्वारा ग्राम ओदरागहन में हुई चोरी के आरोपीयों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफतार

रोड किनारे खेत में बने मकान का ताला तोड कृषि उपकरणों की किए थे चोरी

रानीतराई। प्रार्थी धर्मेन्द्र कुमार साहू ने दिनांक 10.09.22 को थाना रानीतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम ओदरागहन और बेल्हारी मार्ग में खेत में उनका नया मकान बना है जहाँ वह खेती किसानी संबंधी उपकरण रख शाम को घर आ जाता था, रोज की तरह दिनॉक 06.09. 2022 के करीबन 06.00 बजे शाम खेती का काम करने के बाद घर में बाहर ताला लगाकर अपने पुराने घर मे आ गया, दिनॉक 07.09.2022 के सुबह 07.00 बजे जब वह अपने नए मकान में गया तो घर के सामने का ताला टुटा हुआ था घर का दरवाजा खुला था एवं घर में रखे सामान, धान उडाने का पंखा, राड कटर मशीन, लोहे का छड, रोटोवेटर का फाउण्डेशन एवं अन्य सामान कीमती करीबन 30,000 रू घर में नहीं था आस पास पता किया कोई पता नहीं चला।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत साहू के दिशा निर्देश में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी रानीतराई श्री मनोज प्रजापति द्वारा एक टीम गठित कर लगातार चोरी के आरापीयो की पता तलाश की जाकर 24 घंटे की भीतर आरोपीयों को धर दबोचा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकरी पाटन श्री देवांश राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनोज प्रजापति, उपनिरी नरसिंह साहू, सउनि नकुल ठाकुर, प्र0आर लोकेश लहरी, आर0 धनंजय सिन्हा, आर० अखिलेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी - 1. जागेश्वर बंजारे निवासी ग्राम बेल्हारी थाना जामगॉव आर जिला दुर्ग 2. वासुदेव खरे निवासी ग्राम सिलौटी थाना भखारा जिला धमतरी छ.ग.