महिलाओं को अपनी छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने मिलेगा मंच

साहू समाज की तहसील स्तरीय तीज मिलन समारोह 21 को

महिलाओं को अपनी छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने मिलेगा मंच

पाटन। परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा के स्थानीय इकाई करसा में तैयारी बैठक आहूत किया गया। तहसील स्तरीय तीज मिलन उत्सव की तैयारी हेतु तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव खेमलाल साहू ने विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। श्री साहू ने कहा कि तहसील साहू संघ पाटन के तत्वावधान में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है। लगातार सामूहिक आदर्श विवाह के माध्यम से प्रतिवर्ष साहू समाज के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के वर-कन्या का विवाह साहू समाज के तत्वावधान में 20 वर्षो से आयोजित होता आ रहा है। दो वर्ष के कोरोना काल वर्ष में तहसील साहू सदन पाटन की प्रांगण में श्री कृष्ण एवं कर्मा माता की विशाल मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक कार्य भी हुआ है।

समाज मे महिलाओं की भागीदारी हो, उसके लिए ही यह तीज मिलन कार्यक्रम के माध्यम से महिला मम्मेलन 21 अगस्त को आयोजीत है। यह कार्यक्रम महिलाओं का ही कार्यक्रम है, जिसमे महिलाओं को अपनी अंदर की प्रतिभा को आगे लाने हेतु यह मंच है। जिसमें सामूहिक छत्तीसगढ़ी नृत्य, रंगोली, सामूहिक गीत, सामाजिक प्रहसन, छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को सामाजिक एकता व संगठन को मजबूती प्रदान करने व एक सूत्र में पिरोने हेतु महिला सम्मेलन आयोजित है। परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा के अध्यक्ष ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्येक इकाई में महिलाओं की बैठक लेकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हेतु चर्चा करने कहा गया। संचालन श्रीमती उषा साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा एवं आभार कौशल बनपेला उपाध्यक्ष अरसनारा परिक्षेत्र के द्वारा किया गया। उपस्थित महिलाओं को प्रहसन की तैयारी भी कराया गया। इस अवसर पर अर्जुन साहू श्रीमती अजिता साहू , बलराम साहू,दयानंद साहू , श्रीमती दामिनी साहू, दिनेश साहू, प्रतिभा साहू, नीरा साहू, शकुंतला साहू, त्रिवेणी साहू, प्रमिला साहू, मंजुलता साहू, पुष्पलता साहू, खेमलता साहू, देवकुमारी साहू, लक्ष्मी साहू, तुलेश साहू, रिंकी साहू सहित स्थानीय साहू समाज करसा के महिला सदस्य उपस्थित थे।