बर्थडे पार्टी के बाद पाटन में खूनी संघर्ष, एक युवक के पिता का फटा सिर
बर्थडे पार्टी के बाद पाटन के ग्राम बठेना में हुआ खूनी संघर्ष, एक युवक के पिता का फटा सिर, गंभीर स्थिति में रायपुर के अस्पताल में चल रहा है इलाज, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पाटन । पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बठेना में बीती रात्रि बर्थडे मनाने के बाद उपजा विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया दो पक्षों के मध्य जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट में युवक के पिता का लाठी से हुए हमले में सिर फट गया जिन्हें गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शराब के नशे में धुत युवकों के द्वारा गांव में किए गए विवाद के बाद आज आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहां किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। आरोपियों में अधिकतर नाबालिग और दो बालिग हैं। रात में बर्थ-डे पार्टी थी। सभी लड़के नशे में थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरू हो गई। वहां किसी तरह मामला शांत हुआ तो कुछ देर बाद कई लड़के एकत्रित हो गए। डोमन पाल के घर घुस गए वहां लड़कों ने डोमन पाल के बेटे परमेश्वर पाल के साथ जमकर मारपीट करने लगे। इस पर डोमन पाल के द्वारा विरोध करते हुए बीच-बचाव किया गया नशे में धुत युवकों ने डोमन पाल के ऊपर ही हमला कर दिया । युवक लाठी एवं डंडा लेकर दो मनपाल पर ही टूट पड़े इस मारपीट में दो डोमन पाल का सिर फट गया। डोमन पाल वही स्थल पर बेसुध होकर गिर पड़े।
इसके बाद आरोपी भाग गए। आसपास के लोगों ने डोमन को अमलेश्वर अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत के चलते उसे रायपुर के किसी अस्पताल में रेफर किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस विवाद के बाद आज कुछ लड़कों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही सभी पकड़े गए युवकों से आयु से संबंधित प्रमाण पत्र भी लिया जा रहा है ताकि उनके मालिक एवं नाबालिक स्थिति को ज्ञात किया जा सके।