रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क पर फिर गिरी गाज, दो और आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क पर फिर गिरी गाज, दो और आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में चल रहे ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। थाना टिकरापारा पुलिस और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने इस नेटवर्क से जुड़े दो और पेडलर को गिरफ्तार किया है।

 यह वहीं मामला है जिसमें पहले ही पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से जुड़े अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा किया गया था। अब तक कुल 27 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जिनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये कीमत की 412.87 ग्राम हेरोइन, कई मोबाइल फोन, एक क्रेटा कार, तौल मशीन, एटीएम कार्ड, चेक बुक और एक देशी कट्टा बरामद किया गया था।  नए गिरफ्तार आरोपियों में जिबरान सैफ, पिता खालिद सैफ, उम्र 25 वर्ष, निवासी मोती नगर, थाना टिकरापारा रायपुर और  लक्ष्मण कौशल उर्फ वीरू, पिता स्व. ओमप्रकाश कौशल, उम्र 32 वर्ष, निवासी संतोषी नगर, थाना टिकरापारा रायपुर शामिल हैं।  पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हेरोइन की खरीद-बिक्री में सक्रिय थे। उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ड्रग्स कारोबार में किया जा रहा था।