भिलाई नगर पुलिस ने चाकू लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार

भिलाई नगर पुलिस ने चाकू लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई नगर थाना पुलिस ने एक युवक को चाकू लहराकर लोगों में डर फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लोहे का चाकू बरामद किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शीतला तालाब पार रूआबांधा इलाके में एक युवक चाकू लेकर लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी अनुभव मसीह (उम्र 19 वर्ष, निवासी मैत्री कुंज, प्रगति नगर, रिसाली, थाना नेवई) को पकड़ा।

पुलिस ने आरोपी के पास से लोहे का चाकू जब्त किया। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद उसे आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।