कुम्हारी के युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नुपुर शर्मा की सर्पोट पर इंस्टाग्राम में किया था पोस्ट

कुम्हारी के युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई(असं)। एक ओर जहां नुपुर शर्मा का सपोर्ट करने पर राजस्थान के कन्हैयालाल का गला काट कर मर्डर कर दिया गया। जिसे लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है और शनिवार को इस हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया गया। तो वहीं दूसरी ओर नुपुर शर्मा के सपोर्ट पर इंस्टाग्राम में पोस्ट डालने पर दुर्ग जिले के कुम्हारी के एक युवक को जान से मारने की धमकी मिली है। कुम्हारी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थी की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया था।  घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को होते ही फौरन एक्शन में आई पुलिस ने अपराध दर्ज करने के चंद घंटों में ही शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश नगर, कुम्हारी वार्ड 11 निवासी प्रार्थी राजा जगत उम्र 22 वर्ष पिता साल सुग्रीव जगत ने शिकायत दर्ज कराया था कि  विगत 12.06.2022 को अपने इंस्टाग्राम आईडी से एक पोस्ट डाला था जिसमें नुपुर शर्मा का सपोर्ट किया गया था। इसके रिप्लाई में प्रार्थी को दो अज्ञात व्यक्ति कासीफ मोबा. 8815912131, रितीका नायक 9425520183 प्रार्थी को धमकी भरा मैसेज आया जिसमें शुक्रवार तक जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम कासिफ है जो कि रायपुर निवासी है तथा रितीका दुर्ग जिले का निवासी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) संजय ध्रुव तथा  नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्राकर के मार्ग  में अपराधियों को पकडऩे टीम बनाई गई। पश्चात उनि प्रकाश शुक्ला थाना प्रभारी कुम्हारी, सउनि मानसिंह सोनवानी, पुलिस स्टाफ थाना कुम्हारी द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु सायबर सेल भिलाई से मोबाइल नंबर का सीडीआर (कॉल डिटेल ) एवं कैफ की जानकारी लेकर आरोपी कासिफ उर्फ कुणाल सेंड्रे उम्र 22 वर्ष पिता राजू सेंड्रे निवासी अस्पताल वार्ड शारदा मंदिर के पास थाना गोलबाजार जिला रायपुर तथा रितिका भारती उम्र 20 वर्ष पिता स्व. प्रकाश भारती निवासी राजीव गांधी आवाज योजना जे ब्लाक रूम नं. 12 थाना गोलबाजार जिला रायपुर को पकड़ कर पूछताछ की गई। इसमें दोनों के आरोप स्वीकार करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं पृथक से आरोपी कासिफ उर्फ कुणाल सेंड्रे के विरूध धारा 151/117, 116 (3) के तहत मामला दर्ज करते हुए एसडीएम धमधा के न्यायालय में पेश किया गया।