आबकारी विभाग से चर्चा की बाद महापौर परिषद की बैठक में रखी जाएगी नंदिनी रोड से शराब दुकान हटाने का मुद्दा
भिलाई। भिलाई नंदिनी रोड सड़क के किनारे मे स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में वार्ड 37, 38, 39, 33, 34 के निवासियों के उपस्थिति में निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था तथा नंदिनी रोड से संचालित मदिरा दुकान को हटाने के विषय को लेकर महापौर परिषद में 3 जून को प्रस्तुत प्रस्ताव पारित के संबंध सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सिंह ने जानकारी मांगी थी। इस संबंध में भिलाई निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए भिलाई नगर निगम जोन 4 के जोन आयुक्त ने सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को मदिरा दुकान को स्थानांतरित किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए लिखीत पत्र देकर बताया कि नंदनी रोड से संचालित मदिरा दुकान को स्थानांतरित किए जाने के विषय को लेकर आबकारी विभाग से जानकारी प्राप्त कर महापौर परिषद की आगामी बैठक में प्रकरण को रखे जाने का निर्णय हुआ है।